Bleach Skin को दमकती व खिलखिलाती करें

दमकती व खिलखिलाती Skin से करें प्रभावित चंद मिनटों में 

हर महिला का सपना है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे, परंतु कैसे? यही सवाल उनको घेरे रहता है, क्योंकि  हमारी भाग-दोड़ वाली ज़िंदगी में हम खुद के लिए ही समय नही निकाल पाते है। आप बाजार जाते हैं सब्जी लेने, कपड़े लेने, बच्चों को स्कूल से लाने के लिए उस बीच न जाने आप न चाहते हुए भी कितना प्रदूषण, धूल मिट्टी संग ले आते हैं और जो आपकी स्किन को कितना प्रभावित करती है, आप सोच भी नहीं सकते हैं। उससे आपकी स्किन पर पिंपल(मुहांसे), स्किन का काला पड़ना, स्किन का बेजान होना, न जाने कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये दिक्कतें सिर्फ औरतों को ही नही बल्कि आदमियों को भी होती है। अपनी स्किन का ख्याल रखने वाला हर आदमी व औरत अपनी स्किन के बारे में सोचेगा क्योंकि साफ-सुथरी व चमकती स्किन की सबको चाहिए।

ब्लीच से पायें निखरता रूप

निखरती व सौंदर्ये से भरपूर त्वचा किसे नही पसंद होती है। डल व दाग-धब्बे से निजात पाने के लिए आप ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपकी स्किन खिल उठेगी व दाग-धब्बे, बेजान, इन सभी परेशानी से दूरी हो जाएगी। अब आपको देखना यह है कि आपकी त्वचा किस प्रकार कि है:-

  • ड्राई त्वचा
  • आयली त्वचा
  • मिश्रित त्वचा
  • नॉर्मल त्वचा

यह आपको पता हो की आपकी त्वचा किस प्रकार की है उसी के अनुसार आप 15 या 20 दिन के बाद फिर से ब्लीच कर सकते हैं। और अपनी स्किन का ख्याल रख सकते है वह भी चंद मिनटों में।

Bleach Skin को दमकती व खिलखिलाती करें
Bleach Skin

ब्लीच कितनी प्रकार की होती है?

Face ब्लीच तीन प्रकार की होती है :

  1. पाउडर ब्लीच इसमें ब्लीचिंग पाउडर के साथ लिक्विड हाइड्रोजन पेरोक्साइड और अमोनिया को मिलाया जाता है।
  2. क्रीम ब्लीच ज़्यादातर यूज की जाती है। हर केमिस्ट स्टोर व पार्लर में आसानी से मिल जाती है।
  3. नेचुरल ब्लीच यह हम घरेलू समान से भी बना सकते हैं, जिसका हमारी त्वचा पर भी कोई साइडइफैक्ट नही होगा।

ब्लीच के फायदे

  • इससे स्किन को निखार मिलता है।
  • त्वचा गोरी होती है।
  • आपकी उम्र को भी छिपाती है।

ब्लीच के नुकसान

इसका इस्तेमाल यदि समय और मात्रा का ध्यान रखके न किया जाए तो यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है। जैसे कि:-

  • ब्लीच के इस्तेमाल से काले धब्बे पड़ सकते हैं।
  • ब्लीच ज्यादा यूज करने से स्किन कैंसर होने के आसार रहते है।
  • सही ब्लीच न चुने से भी दाग-धब्बे हो सकते है।
  • अपनी त्वचा का ध्यान न रख कर ब्लीच को इस्तेमाल का वक्त न देखे तो कभी-कभी सूजन दिखाई दे सकती है।
  • ब्लीच को कम उम्र से ही शुरू करने से आपकी त्वचा 30-40 कि उम्र तक पतली होने लग सकती है।
  • अब कोई चीज अच्छी है तो उसके नुकसान भी तो होंगे ऐसे ही ब्लीच का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियाँ न बरती जाए तो आपको मोतियाबिंद कि शिकायत भी हो सकती है।
  • ब्लीच क्रीम में ऐक्वेटर कि मात्रा के जायदा होने से किडनी खराब हो सकती है और मस्तिष्क पर भी गलत असर पड़ सकता है।
  • ब्लीच से उठती हुई गैस कई लोगों को परेशान करती है, इसलिए जब भी ब्लीच मिक्स करने की प्रक्रिया की जाए उस समय अपना फेस थोड़ा दूर रखें क्योंकि करीब से यह गैस आपके अंदर जाएगी और आपको अस्थमा की शिकायत कर सकती है।

इसलिए सावधान रहिए ध्यान रख कर इस्तेमाल करे जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।

How to become Beautiful and Healthy?

Beauty Tips

Spread the love