एक बार फिर कोरोना की चपेट में चीन बना कब्रिस्तान
Corona Virus का नाम सुनते है 2019 से 2021 के बीच को वह भयानक मंज़र नज़र आ जाता है, जिसके बारे में याद करना भी एक बुरे सपने से कम नहीं हैं। दुनिया भर में लोग अभी तक उस पुराने मंज़र को भूल भी नहीं पाये थे कि एक बार फिर चीन में Corona BF.7 का भयानक रूप सामने आया है।
कोरोना वाइरस से अभी तक पूरी दुनिया 67 लाख से ज़्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बड़े, बूढ़े, जवान यहाँ तक कि इस बीमारी ने बच्चों तक को नहीं छोड़ा, सबको अपनी चपेट में लेकर अपने संक्रामण का शिकार बनाया है। 2019 में चाइना के वुहान शहर से उत्पन्न यह वाइरस आज पूरी दुनिया में अपने पैर जमा चुका है, जिसके कारण करोड़ों लोगों की ज़िंदगियाँ बर्बाद हुई हैं।
China में एक बार फिर Corona Virus BF.7 से स्थिति बहुत ही ज़्यादा खतरनाक हो गई है।
- चीन में हालत कुछ इस तरह से बिगड़े हैं कि वहाँ पर अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। मरीजों को साथ में ही बैठना पड़ रहा है।
- रस्सियों पर लाइन से दवाइयाँ लटका कर लोगों को ड्रिप दी जा रही है, जिससे संक्रामण का खतरा और बढ़ रहा है।
- चीन के वर्तमान हालातों की यदि बात करें तो चीन की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है और स्कूलों और चाइल्ड केयर सेंटरों को बंद कर दिया गया है।
- बिगड़ते हुये हालातों के चलते वहाँ पर दवाइयों के लिए भी लोगों को घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा और दवाई की दुकानों पर दवाई भी भरपूर मात्र में उपलब्ध नहीं हैं।
- अचानक कोरोना के मरीजों के संख्या में इतना बड़ा इजाफ़ा होने के चलते चीन में बेड की संख्या खत्म हो चुकी है। जिसके कारण लोगों को बहुत ही ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों का गुस्सा सरकार पर बना हुआ है।
चीन दुनिया से छिपा रहा है सही आंकड़े
- हमेशा से ही कोरोना वाइरस को लेकर चीन पूरी दुनिया को गलत ही आंकड़े देता आया है और एक बार फिर चीन दुनिया से सही आंकड़े छिपा रहा है। चीन की सरकार पूरी दुनिया को कह रही है कि 7 दिनों में चीन में कुल 15,548 कसे सामने आए हैं और 7 लोगों के मृत्यु हुई है। जबकि इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब किसी देश की जनता इस तरह से अस्पतालों में परेशान हो रही हो कि अस्पताल में बेड न हो और दवाइयाँ उपलब्ध न हो पा रही हों तो वहाँ के हालात क्या ही हो सकते हैं।
- चीन के लोगों को टेस्टिंग सेंटरों के बाहर घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को लाइनों में भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
- लोग बचाव बबल पहन कर मार्केट में निकल रहे हैं।
इसपर दुनिया भर के एजेंसियों और रिपोर्टर का क्या कहना है?
- चाइनिज मूल के अमरीकी पत्रकार और दुनिया भर की एजेंसियों माने तो चाइना में प्रतिदिन लगभग 1 करोड़ से ज़्यादा कोरोना वाइरस BF.7 के मामले सामने आ रहे हैं और प्रतिदिन लगभग 5 हज़ार नागरिकों की मृत्यु हो रही और लेकिन चीनी सरकार इन आंकड़ों को पूरी तरह से छिपा रही है।
WHO – विश्व स्वस्थ्य संगठन का क्या कहना है
- विश्व स्वस्थ्य संगठन WHO का कहना है कि चीन में कोरोना इतनी तेज़ी से बढ्ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं।
- Technical Head – Maria Van का कहना है कि कोरोना का ये वेरिएंट ओमिक्रोन से ज़्यादा खतरनाक है। इससे विश्व में संक्रामण तेज़ी से बढ़ रहा है और लोगों को इस संक्रामण से बचाने के लिए वेक्सीन लगाना बहुत ज़रूरी है।
Corona Virus BF.7 क्या है?
- यह एक ऐसा वाइरस है जिसने चीन की हालत ऐसी कर दी है कि वह अपने सही आंकड़े दुनिया बताने से भी परहेज कर रहा है।
- कोरोना वाइरस के अब तक के पिछले वेरिएंट के मुक़ाबले यह वेरिएंट ज़्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। पिछले जितने भी वेरिएंट आए हैं, उनके लक्षण सामने आने में समय लेते थे, लेकिन BF.7 के लक्षण तुरंत ही सामने आ रहे हैं।
- पिछले वेरिएंट की बात की जाए तो उनके मुक़ाबले यह BF7 तेज़ी से फैल रहा है जिसके कारण चीन की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और हालात और भी बदतर होने के आसार नज़र आ रहे हैं
BF.7 से बचाव की उपाए
- लोगों में यह BF.7 को लेकर डर बना हुआ है और डर हो भी क्यों नहीं, पिछले 2 साल कोरोना ने डर के साये के अलावा दिया ही क्या है।
- BF7 से बचाव के केवल एक ही उपाय Booster dose बताया जा रहा है। लेकिन लोगों में बूस्टर डोस को लेकर डर बना हुआ है।
BF.7 के लक्षण क्या हैं – What are the symptoms of BF 7 Corona Virus
- BF.7 के लक्षण बहुत ही सामान्य हैं, जिन भी लोगों को BF 7 से संक्रमित पाया गया है उनमें शुरुआत में:
- बुखार
- थकान
- व पेट दर्द की शिकायत देखी गई है
दुनिया भर में सक्रिय मामले – Active Cases Status in the World
- अमरीका – 18 लाख 19 हज़ार से अधिक अब तक।
- फ़्रांस – 11 लाख 9 हज़ार से अधिक अब तक।
- ब्राज़ील – 6 लाख 53 हज़ार से अधिक अब तक।
- ऑस्ट्रेलिया – 4 लाख 24 हज़ार से अधिक अब तक।
- जापान – 67 लाख 44 हज़ार से अधिक अब तक।
- चीन – 37 हज़ार 858 से अधिक अब तक।
- भारत – 3 हज़ार 402 मामले अब तक।
Corona Virus BF 7 को लेकर भारत में क्या है स्थिति – Situation in India
- भारत में BF 7 से संक्रमित 4 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है और मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
- भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एक्शन में आ गई है, ताकि मरीजों की संख्या में इजाफा होने से रोका जा सके।
भारत में Booster Dose की स्थिति – Booster Dose in India
- भारत में लगभग 95 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन की पहली और दूसरी यानि की दोनों dose लगाई जा चुकी हैं।
- और Booster Dose जोकि BF.7 Corona Virus का इकलौता रामबांड इलाज है, वह केवल 22 करोड़ भारतीयों ने लगवाया है।
- इसका मतलब यह है कि लगभग 73 करोड़ भारतीय खुले तौर पर BF.7 Corona Virus का शिकार हो सकते हैं यदि समय से Booster Dose न लिया जाए।
- सरकार का कहना है कि केवल 27 प्रतिशत भारतीयों ने ही booster dose ली है।
- एक रिपोर्ट में तो यह भी सामने आया है कि भारत में बूस्टर डोज़ के नकली सर्टिफिकेट भी बनाए गए हैं।
कोरोना को लेकर मोदी सरकार की उच्च स्तरीय बैठक – High level meeting of Modi Government
- भारत के प्रधान मंत्र श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें प्रधान मंत्री के द्वारा स्थिति पर ज़ोर किया गया। इस बैठक में:
- गृह मंत्री – अमित शाह (Amit Shah)
- स्वस्थ्य मंत्री – मनसूख़ मंडाविया
- सभी राज्यों के स्वस्थ्य सचिव शामिल हुये
- यह बैठक लगभग 120 मिनट तक चली।
4टी को लेकर एक रोड मैप तैयार किया गया – A Road Map with 4T was Prepared.
लगभग 120 मिनट तक चली इस बैठक में 4T पर जोर दिया गया:
- टेस्टिंग (Testing)
- ट्रेसिंग (Tressing)
- ट्रीटमंट (Treatment)
- टीकाकरण (Vaccination)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके संदेश दिया – PM Gave Message on Tweeter
- PM ने कहा कि मास्क लगाने के दिन वापस लौट आए हैं।
- सभी को मास्क लगाना चाहिए।
- यदि आप मास्क लगाएंगे तो संक्रामण होने का खतरा उतना ही कम रहेगा।
- भारत अभी खतरे से बाहर है, लेकिन परिस्थिति कभी भी बदल सकती है यदि हम सावधानी करना बंद कर देंगे।
संसंद में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य – Mask is Compulsory in Parliament.
- आज की सभा में लोक सभा स्पीकर, प्रधान मंत्री और अन्य मंत्रीगण मास्क लगाए नज़र आए।
- संसद की बैठक में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया।
- मास्क के साथ प्रधान मंत्री मोदी की फोटो वाइरल हो रही है।
- मास्क लगाना केवल संसंद में ही अनिवार्य किया गया है, बाकी जगह लोगों की अपनी इच्छा है मास्क लगाने या न लगाने हेतु।
यदि मास्क अनिवार्य कर दिया जाए – What if Mask is made Compulsory
- सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क अनुमति प्रदान नहीं होगी।
- सार्वजनिक यातायात वाहनों में भी अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।
- दफ्तरों और मार्किटों में भी बिना मास्क अनुमति नहीं दी जाएगी।
- तब यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क पाया जाएगा उसे जुर्माना से दंडित किया जाएगा।