Fruit Cream
आज बनाने की बारी Fruit Cream की है। Fruit Cream के नाम से ही मेरे तो मुँह में पानी आ गया, ज़रूर आपके भी आया होगा। इसे बनाना ज्यादा कठिन नही है। इसमे ज़्यादातर Fruits का इस्तेमाल किया जाएगा।
आइये सामग्री की ओर देखें:-
Cream : 200 gm
Vanilla Essence : कुछ बुँदे
Icing Sugar : 100 gm
Dry Fruits : आवश्यकता अनुसार
Fruits : अपनी पसंद अनुसार
इस को बनाने में 10 से 15 मिनट का ही समय लगता है। बहुत ही आसानी से व जल्दी बन जाती है। यह बच्चों को बहुत ही पसंद आती है, क्योंकी इसका Test Ice Cream के जैसा लगता है।

अब विधि की बारी:-
- सबसे पहले आप एक बाउल ले लीजिये।
- उस बाउल में Cream डालें, और उसे फेटें
- Icing Sugar डालकर Whisker की सहायता से गाढ़ा करें।
- अब इसमें 2-4 बूंद Vanilla Essence डालकर मिक्स करें।
- Fruits को medium साइज में कट कर लीजिये और तैयार क्रीम में मिक्स कर लीजिये।
- अब तैयार Fruit Cream को थोड़ी देर के लिए Deepfrizer में रख दें। थोड़ी देर में फ्रीजर से बाहर निकाले और ठंडा-ठंडा सर्व करें।