Glow after Facial
फेशियल से दूर करें फ़ेस के दाग धब्बे और निखरता रूप का करें स्वागत
फेशियल से आपके चेहरे को निखारा जाता है क्योंकि बाहर के प्रदूषित वातावरण के कारण आपकी त्वचा दूषित हो जाती है जिस की वजह से आपकी त्वचा पर कई दाग-धब्बे व कई तरह के साइडइफैक्ट हो जाते हैं। उन साइडइफैक्टस को दूर करने के लिए फेशियल किया जाता है। फेशियल करने के दौरान चेहरे की स्क्रबिंग की जाती है और Face मसाज होती है। वातावरण की गंदगी से प्रभावित आपके चेहरे पर कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, व झुरियाँ हो जाती हैं। इन सभी को फेशियल से दूर किया जा सकता है।

फेशियल के फायदे
- फेशियल करने से तनाव कम होता है।
- फेशियल से आपकी स्किन साफ-सुथरी हो जाती है।
- रिंकल्स से दूर रखने में मदद होती है।
- ब्लड सर्कुलेशन को भी नियंत्रित रखता है फेशियल
- फेशियल नियमित समय से करे तो दाग-धब्बे भी कम होते हैं।
- फेस की डीप क्लेंजिग होती है।
- फेशियल से व्हाइटहेड्स और ब्लेकहेड्स भी कम होते हैं।
- फेशियल से चेहरे के सभी रोम छिद्र आसानी से खुल जाते हैं।
- स्किन में कसाव आता है।
- फेशियल से आपके आइबैग्स और डार्क सर्कल्स भी कम हो जाते हैं।
- फेशियल से मुलायम व चमकदार बनती है स्किन
- स्किन मुस्कुराती है फेशियल करने से
फेशियल के नुकसान
- यदि फेशियल आपकी त्वचा का ध्यान न रख कर की जाए तो आपको कुछ समय की एलर्जी हो सकती है।
- किसी-किसी को फेशियल से दाग-धब्बे हो जाते हैं।
- Face पर सूजन महसूस होती है।
- स्किन पर रेड-स्पॉट भी हो सकते हैं।
- Face पर कुछ वक्त के लिए खुजली भी महसूस हो सकती है।
- Skin का पी एच बैलेंस भी बिगड़ सकता है।
- स्किन ड्राइ हो सकती है।

फेशियल के बाद बिल्कुल न करें ये काम
- बोटॉक्स :- अगर आपने फेशियल करवाया है तो तुरंत बाद चेहरे पर बोटॉक्स न करवाएँ। यह करवाने से चेहरे पर दाने हो सकते हैं इन्फेक्शन भी हो जाता है।
- प्रोडक्ड :- फेशियल के तुरंत बाद नए प्रोडक्ड न यूज करें क्योंकि फेशियल से स्किन संवेदनशील हो जाती है। स्किन पर कोई इन्फेक्शन भी हो सकता है।
- टैनिंग :- फेशियल के तुरंत बाद धूप में न निकालें, क्योंकि ऐसा करने से Face पर टैनिंग होने का खतरा रहता है।
- फेशवॉश :- फेशियल के तुरंत बाद स्क्रब नहीं करना चाहिए। किसी भी माइल्ड फेशवॉश का भी इस्तेमाल न करें।
- गुलाब जल :- फेशियल के 24 घंटे तक साबुन को यूज नहीं करना चाहिए। सिर्फ गुलाब जल को ही यूज करें।
- थ्रेडिंग :- फेशियल के तुरंत बाद थ्रेडिंग न कराये क्योंकि फेशियल के बाद थ्रेंडिंग या अपर-लिप कराने से स्किन संवेदनशील हो जाती है। इसलिए थ्रेंडिंग फेशियल से पहले करनी चाहिए।
- फेसमास्क :- फेशियल के बाद फेसमास्क ना यूज न करें। इससे चेहरे का नेचुरल ग्लो कम हो जाता है।
- चाय-काफी :- फेशियल के तुरंत बाद चाय-काफी नही पीनी चाहिए। इससे ब्लड सर्कुलेशन में Problem होती है। फेशियल का उतना असर नही रहता है।