भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने जीत विश्वकप

India vs England Under 19 World Cup Final Match

भारत के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारत की महिला अंडर 19 टीम ने फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेटों से हराकर भारत को जिताया T20 अंडर 19 विश्वकप। इसी जीत के साथ शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप पहली बार खेला गया, जिसे भारत ने अपने नाम करके 2007 में हुये पहले पुरुष टी20 विश्वकप की याद दिला दी। जिस प्रकार विश्व में पहली बार खेले जा रहे टी20 विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहले ही टी20 विश्वकप को अपने नाम किया। आपको बता दें कि वह विश्वकप भी साउथ अफ्रीका में ही खेला गया था और यह विश्वकप भी।

भारत 7 विकटों से जीत हांसिल की 

भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। आपको बता दें कि इस विश्वकप में पूरे इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम थी जिसको इस विश्वकप में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा था, लेकिन सभी टीमों को हराने वाली इकलौती इंग्लैंड की महिला टीम, भारतीय महिला टीम के आगे पानी भरती हुई नज़र आई। भारत के महिला टीम पूरे ही मैच में इंग्लैंड महिला टीम पर हावी नज़र आई और मैच में एक बार भी ऐसा महसूस हुआ ही नहीं कि इंग्लैंड कि टीम को कोई पकड़ हो इस मैच में।

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी और भारत की गेंदबाजी

आमंत्रण के बाद इंग्लैंड महिला अंडर 19 टीम की सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए Grace Scrivens और Liberty Heap कुछ भी रन बनाने में पूरी तरह असफल रहे। Liberty Heap शून्य के स्कोर Titas Sadhu की गेंद की शिकार होकर उन्हे ही कैच थमा बैठीं। इसी के साथ इंग्लैंड के स्कोर 1 रन पर 1 विकेट हो गया। उन्ही के पीछे Niamh Holland भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं और अब इंग्लैंड का स्कोर 15 रनों पर 2 विकेट हो चुका था। अभी इंग्लैंड को मात्र और एक ही रन मिला था कि इंग्लैंड 16 रन पर 3 विकेट खो चुका था। इस बार ओपेनिंग बल्लेबाज़ Grace Scrivens को Archana Devi ने आउट करके पवेलियन भेज दिया और इस मैच में भारत एक मजबूत स्थिति में खड़ा हो गया और इंग्लैंड की महिला अंडर 19 टीम 68 रनों के एक छोटे से स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

इंग्लैंड महिला अंडर 19 विश्वकप के फ़ाइनल में इंग्लैंड की ओर से Ryana MacDonald-Gay ने सर्वाधिक 19 रनों की पारी खेली। अब जीत के लिए भारत को 20 ओवर में मात्र 69 रन बनाकर विश्वकप अपने नाम करना था। भारत की ओर से Titas Sadhu, Archana Devi और Parshavi Chopra को 2-2 विकेट प्रपट हुई और Mannat Kashyap, Shaifali Verma और Sonam Yadav को 1-1 विकेट प्राप्त हुई।

भारत की बल्लेबाज़ी और इंग्लैंड की गेंदबाजी

मात्र 100 रनों के पीछा करके विश्वकप के फ़ाइनल में जीत हांसिल करके पहला महिला अंडर 19 विश्वकप अपने नाम करने के लिए भारत की ओर से Shifali Verma और Sweta Sehrawat ने भारतीय बल्लेबाज़ी की शुरुआत की। 15 रनों के निजी स्कोर पर भारतीय कप्तान Shaifali Verma, Hannah Baker की गेंद की शिकार हो गई। भारत का पहला विकेट 16 रनों पर गिर गया और उन्हे के पीछे पीछे दूसरी सलामी बल्लेबाज़ Sweta Sehrawat भी मात्र 5 रनों के निजी स्कोर पर Grace Scrivens की गेंद का शिकार होकर आउट हो गई। अब भारत 20 रनों पर 2 विकेट खो चुका था। Soumya Tiwari और Gongadi Trisha के बीच 46 रनों की पारी ने भारत की विकटें गिरना बंद किया। लेकिन जिस समय भारतीय टीम जीत के लिए मात्र 3 रनों से दूर थी, तभी Gongadi Trisha 24 रन बनाकर आउट हो गईं और Soumya Tiwari ने विनिंग शॉट लगते हुये जीत को भारत की झोली में डाल दिया।

इंग्लैंड की ओर से Hannah Baker, Grace Scrivens और Alexa Stonehouse को 1-1 विकेट प्राप्त हुई और बाकी सभी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहीं।

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने न्यूजीलैंड को हराया सेमी फ़ाइनल में 

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने सेमी फ़ाइनल में न्यूजीलैंड महिला अंडर 19 टीम को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर दी। जिसके चलते खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ गया, जिसकी वजह से फ़ाइनल में इंग्लैंड का सामना करने का जज़्बा पैदा हुआ। सेमी में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुये न्यूजीलैंड महिला टीम को 107 रनों पर ही रोक दिया, जिसकी वजह से 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 14.2 ओवर में ही लक्ष्य को हांसिल कर लिया और फ़ाइनल में कदम रखने वाली पहली टीम बन गई।

इंग्लैंड महिला अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया सेमी फ़ाइनल में 

इस विश्वकप में इंग्लैंड की टीम ने एक भी मैच नहीं हारा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाने मैदान में उतरी थी। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन 99 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 100 रनों का लक्ष्य में, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 96 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और विश्वकप से बाहर हो गई। जिसके साथ यह सुनिश्चित हो गया कि भारत और इंग्लैंड की टीमों में होगी फ़ाइनल में खिताब की जंग।

खियाताबी जंग

भारत की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करके Titas Sadhu ने मात्र 6 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए, जिसके चलते हुये प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the match) चुना गया।

पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श करके 293 रन और 9 विकेट हंसिल करने पर इंग्लैंड की कप्तान Grace Scrivens को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ (Player of the series) चुना गया।

साउथ अफ्रीका में ही खेला जाना है महिला टी20 विश्वकप

महिला अंडर 19 विश्वकप के समापन्न के साथ ही साउथ अफ्रीका में ही 10 फरवरी 2023 से महिला टी20 विश्वकप 2023 का आग़ाज़ होने जा रहा है। इसमें  23 मैच खेले जाने हैं और पहला मैच साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका खेला जाएगा। 23 फरवरी को पहले सेमी फ़ाइनल और 24 फरवरी को दूसरा सेमी फ़ाइनल खेला जाएगा। सेमी फ़ाइनल खेलने वाली दोनों टीमें 26 फरवरी को फ़ाइनल में भिड़ेंगी। टेबल A में ऑस्ट्रेलिया, बांगलादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका रहेंगी और दूसरी तरफ टेबल B में इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज रहेंगी। इसमें कमाल की बात तो यह है कि भारत का पहला मुक़ाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा।

Spread the love