India Vs New Zealand 1st T20 Match Highlights

India Vs New Zealand 1st T20 Match Highlights: 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला इंटरनेशनल T20 मैच Mahendra Singh Dhoni के शहर रांची में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करना चुना और न्यूजीलैंड को बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया। वैसे पिछले दिनों भारत ने 3-0 से एक दिवसीय सीरीज़ जीतकर न्यूजीलैंड को एक दिवसीय रैंकिंग में पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया।

इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की स्क्वाड 

India New Zealand
1. हार्दिक पाण्ड्य (कप्तान) 1. मिशेल सैंटनर (कप्तान)
2. अर्शदीप सिंह 2. माइकल ब्रेसवेल
3. सूर्य कुमार यादव 3. ग्लेन फिलिप्स
4. ईशान किशन † 4. डेवोन कॉनवे
5. शुभमन गिल 5. जेकब डफी
6. राहुल त्रिपाठी 6. डेरिल मिशेल
7. उमरान मलिक 7.मार्क चैपमैन
8. वॉशिंग्टन सुंदर 8.फिन एलन
9. शिवम मावी 9.ब्लेयर टिकनर
10. दीपक हुड्डा 10.लोकी फर्ग्यूसन
11. कुलदीप यादव 11.ईश सोढ़ी

 

भारत से एक दिवसीय सीरीज़ हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम T20 सीरीज़ में अपनी पहली जीत के इंतज़ार में मैदान में उतरी। न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव था कि एक दिवसीय सीरीज़ हारने के बाद टी20 सीरीज़ में एक अच्छा प्रदर्शन करे। न्यूजीलैंड की तरफ से Finn Allen और Devon Conway ने टीम की अगुवाई की। दोनों ही शुरू से ही आक्रमांक दिखाई दिये और तेज़ी से रन बनाने लगे। क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम किसी भी तरह का झोखिम उठाना नहीं चाहत थी। न्यूजीलैंड ने 4 ओवर में 40 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और बैटिंग पावर प्ले का भरपूर लाभ उठाया।

भारतीय स्पिन गेंदबाजों से मिली भारत को मदद 

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाजों को इस मैदान पर विकेट नहीं मिल रही थी। तभी वॉशिंग्टन सुंदर ने एक ही ओवर में दो विकटें लेकर भारत को राहत दिलाई। उन्होने पहले तो Finn Allen को चलता किया। इस गेंद को सूर्य कुमार यादव ने कैच किया और इसी ओवर में शून्य के स्कोर पर मार्क चपमैन की कैच खुद कि लपक कर उन्हे पवेलियन कि राह दिखा दी।

उसके बाद Devon Conway और Glenn Phillips के बीच 60 रनों की एक साझेदारी हुई, जिसने न्यूजीलैंड की पारी को मजबूती प्रदान की। Glenn Phillips जिस समय 17 के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी कुलदीप यादव की गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने कैच लपक कर फिलिप्स को आउट कर दिया और न्यूजीलैंड का 103 रन पर 3 विकेट था। फिलिप्स के आउट होने के बाद Dryl Mitchell मैदान में आए और Conway के साथ एक साझेदारी की शुरुआत की, लेकिन 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 35 गेंदों में 52 रनों का एक बेहतरीन स्कोर बनाकर Devon Conway अर्शदीप सिंह की गेंद पर दीपक हूड़ा को गेंद थमा बैठे। उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 139 रन था।

Micheal Bracewell 1 और Mitchell Santner 7 रन बनाकर आउट हो गए। जिस समय Micheal Bracewell आउट हुये उस समय एक ऐसा वाकिया हुआ कि Mahendra Singh Dhoni इस मैच को देख रहे थे तभी Ishan Kishan ने बिलकुल MS Dhoni के अंदाज़ में Micheal Bracewell को रन आउट कर दिया। मानों ऐसा महसूस हुआ हो कि MS Dhoni ने ही रन आउट मारा हो। इसके बाद Ish Sodhi 0 रन पर नाबाद और Dryl Mitchell 3 चौके और 5 छक्के लगाकर 30 गेंदों में 59 रनों पर नाबाद रहे।

20वें ओवर में Arshdeep Singh ने दर्शकों को फिर निराश किया

No Ball तो जैसे कि Arshdeep Singh का पीछा ही नहीं छोड़ रही हो। इस मैच में जब अर्शदीप सिंह 20वाँ ओवर कराने आए तब उन्होने पहली ही गेंद नो बॉल फेंक दी, जिसपर Dryl Mitchell ने छक्का भी जड़ दिया और लगातार 3 छक्के मारे, जिससे एक ही ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर एक सम्मान जनक स्थिति में पहुँच गया और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी ने भारतीय प्रशंसकों को निराश किया।

भारतीय तेज़ गेंदबाज रहे फ्लॉप 

इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। केवल Shivam Mavi ही एक विकेट लेने में कामयाब रहे। Umran Malik ने तो एक ही ओवर में 16 दे दिये। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की कमी खली। स्पिन गेंदबाजों ने भारत को विकेट दिलाई।

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दिया 177 रनों का लक्ष्य 

20 ओवेरों में 177 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की कमान Ishan Kishan और Shubman Gill ने संभाली, लेकिन दोनों ही भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहे और ईशान किशन 4 रन बनाकर और शुबमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए Rahul Tripathi अपना खाता भी नहीं खोल सके, वे शून्य रन पर ही पवेलियन की ओर रवाना हो गए। उस समय भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर मात्र 15 रन था। वही दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम मे खुशी की लहर दौड़ गई।

कप्तान और उप कप्तान की पारी 

जब 15 रन के छोटे से स्कोर पर ही भारत के 3 विकेट गिर गए, उस समय Surya Kumar Yadav और Hardik Pandya ने टीम की बल्लेबाज़ी को दिशा देनी शुरू की और दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। दोनों इसी कोशिश में थे कि किसी तरह से विकेट खोये बिना ही भारत को लक्ष्य तक पहुंचा सके, लेकिन छक्का मारने का प्रयास करते हुये सूर्य कुमार यादव, सोढ़ी की गेंद पर एलन को गेंद थमा बैठे। इस तरह 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंदों पर 47 रनों का स्कोर बनाकर सूर्य अपने अर्ध शतक से चूक गए। उस समय भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 83 रन था।

उनके आउट होने के बाद ही हार्दिक पाण्ड्या भी आउट हो गए और भारत की उम्मीदों को एक बहुत तेज़ झटका लगा। हार्दिक पाण्ड्य ने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 21 रनों की पारी खेली, अब भारत का स्कोर 5 विकेट पर 89 रन था।

दीपक हूड़ा 10, शिवम मावी 2, कुलदीप यादव 0 रन पर आउट हो गए, अर्शदीप सिंह 0 और उमरान मालिक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन वॉशिंग्टन Sundar, इस मैच में एक ऐसा नाम रहा, जिसने न्यूजीलैंड को सोचने पर मजबूर कर दिया।

Washington Sundar ने जीता सबका दिल 

भले ही इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस में में वॉशिंग्टन सुंदर एक ऐसा नाम रहा जिसने सबका दिल जीत लिया। जहां एक तरफ एक के बाद एक विकेट पतन हो रही थी, वही दूसरी और वॉशिंग्टन सुंदर, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते नज़र आए। वॉशिंग्टन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होने अपने टी20 करीर का पहला अर्धशतक ठोका। इस पारी में उन्होने 5 चौके और 3 छक्के लगाए, जिसकी मदद से उन्होने 28 गेंदों में 50 रन बनानये, जिसकी वजह से भारत एक बड़ी हार से बच सका।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लिए विकेट

न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ो में Micheal Bracewell, Mitchell Santner और Lockie Ferguson को 2-2 विकेट और Jacob Duffy और Ish Sodhi को 1-1 विकेट प्राप्त हुये।

Player of the match

इस मैच में बहतरीन बल्लेबाज़ी करने वाले Dryl Mitchell को player of the match चुना गया।

इस सीरीज़ में न्यूजीलैंड 1-0 से बढ़त बना चुका है। अब अगला भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच 29 जनवरी 2023 को लखनऊ में खेला जाएगा।

Spread the love