न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 रनों का लक्षय

India Vs New Zealand T20:

भारत और न्यूजीलैंड के बीचे खेले जा रहे पहले T20 मैच में भारत ने गेंदबाजी चुनकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड की तरफ से Finn Allen और Devon Convway ने टीम की सलामी बल्लेबाज़ी की शुरुआत करके टीम को एक अच्छी शुरुआत दी और Finn Allen ने न्यूजीलैंड के लिए तेज़ी से 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 35 रन बनाए और Washington Sundar की गेंद का शिकार होकर छक्का मरने के चक्कर में शॉट लगते हुए गेंद को उठा दिया लेकिन गेंद सीधे Surya Kumar Yadav हाथों में थमा बैठे।

वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए Mark Chapman भी 4 गेंदों में 0 रन बनाते हुये Washington Sundar के हाथों में गेंद थमा बैठे। Washington Sundar सुंदर ने बहुत खूबसूरती से फ़िल्डिंग करते हुये गेंद को लपक लिया और Mark Chapman को पवेलियन की ओर रवाना कर दिया।

Kuldeep Yadav का ने भेजा Glenn Phillips को पवेलियन 

जहां एक तरफ पहले T20 मैच में Washinton Sundar अपना जलवा बिखेर रहे है, वहीं दूसरी ओर Kuldeep Yadav के हाथों में गेंद हो और गेंदबाजी का मौका हो, तो Kuldeep Yadav कहाँ पीछे रहने वाले हैं, एक शानदार गेंदबाजी करते हुये उन्होने Glenn Phillips को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और इस बार भी Surya Kumar Yadav के हाथों में ही गेंद गयी और उन्होने कोई गलती न करते हुये, गेंद को लपक लिया और भारत को एक और विकेट दिलाई।

Deepak Huda ने Devon Convay को किया आउट 

आज के मैच में अभी तक तो स्पिन गेंदबाजों का ही जलवा देखने को मिल रहा है। पहले Washington Sundar फिर Kuldeep Yadav और अब Deepak Huda, भारत को विकेट दिलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। Devon Conway जो New Zealand की पारी को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे थे और चौके लगा कर अच्छे रन बना रहे थे और 7 चौके और 1 छकके की मदद से उन्होने 35 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेलकर Deepak Huda की गेंद पर Arshdeep Singh के हाथों में गेंद थमा दी। इसी के साथ 139 रनों पर New Zealand ने अपने 4 विकेट खो दिये हैं।

विकेट कीपिंग करते हुये Ishan Kishan ने दिला दी MS Dhoni की याद 

वैसे तो इस मैच को देखने MS Dhoni आए हुये हैं, लेकिन किसको पता था कि महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में उनके जैसी विकेट कीपिंग देखने को मिल जाएगी। Ishan Kishan ने Mahendra Singh Dhoni के सामने उन्ही के अंदाज़ में Michael Bracewell को रन आउट करके भारत को 5वीं विकेट दिला दी और New Zealand की बल्लेबाज़ी को कमजोर कर दिया।

भारत के तेज़ गेंदबाज को मिला पहला विकेट

New Zealand की तरफ से बल्लेबाज़ करने आए कप्तान Mitchell Santner कुछ खास कमाल कर नहीं सके। भारत के तेज़ गेंदबाज इस मैच में अभी तक एक भी विकेट लेने में असफल रहे थे, लेकिन इस फांसले को भरने का काम किया Shivam Mavi ने और Mitchell Santner उनकी गेंदबाजी को ठीक से पढ़ नहीं सके और न्यूजीलैंड को इसका खामियाजा Mitchell Santner की विकेट के नाम पर भुगतना पड़ा। Rahul Tripathi ने एक अच्छी गेंद लपककर भर को एक विकेट दिलाई।

New Zealand ने दिया भारत को 177 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाकर भारत को 177 रनों का लक्षय दिया है। अब देखना यह है कि भारत इस मैच में किस तरह की बल्लेबाज़ी करता है। भारत की ओर से केवल एक ही तेज़ गेंदबाज Shivam Mavi को विकेट मिला और भारत के स्पिन गेंदबाजों ने भारत को विकेट दिलाई। 20वें ओवर में Arshdeep Singh की गेंदबाजी भारत के लिए एक बार फिर से चिंता का विषय बनी।

 

Spread the love