भारत ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त India Vs Sri Lanka

साल 2023 का पहला एक दिवसीय मैच खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त।

India Vs Sri Lanka: मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में पहला एक दिवसीय मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुये टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया। साल 2023 में दोनों ही टीमें अपना पहला One Day International मैच खेलने मैदान में उतरीं। इस मैच में सबसे खास बात यह रही कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहली बार मैदान पर उतर रहे थे, वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी का मोर्चा संभालने के लिए मोहम्मद शामी को भी काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी मिली।

भारतीय टीम का चयन

साल 2022 रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा। साल 2022 में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से शांत दिखा, यह उनके करियर का एक ऐसा साल भी रहा जिसमें उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। मैच से एक दिन पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वह इस मैच में शुबमन गिल को मौका देंगे, जिससे यह साफ हो गया कि न्यूजीलैंड दौरे पर दोहरा शतक जड़ने वाले Ishan Kishan को बेंच पर ही बैठना होगा, क्योंकि भारतीय टीम के पास विकल्प था कि दोनों बल्लेबाजों में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए शुबमन गिल को चुना। वहीं दूसरी ओर कप्तान को एक विकल्प और करना था कि टीम में KL Rahul को मौका दिया जाये या फिर इन दिनों अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवा रहे Surya Kumar Yadav को मौका दिया जाए। यहाँ कप्तान ने SKY के नाम से प्रसिद्ध Surya Kumar Yadav को बेंच पर बैठाकर KL Rahul को टीम में चुनने का विकल्प चुना। T20 विश्वकप और न्यूजीलैंड दौरे में पूर्ण रूप से विफल रहे KL Rahul को स्वयं को साबित कर दिखाने का एक और मौका दिया गया।

क्यों नहीं मिला रवीद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को मौका

चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर ऑल राउंडर Ravindra Jadeja और Jaspreet Bumrah को एक बार फिर से आराम दिया गया है। जिस प्रकार T20 विश्वकप से  पहले जसप्रीत बुमराह को खिलाकर BCCI ने जल्दीबाजी दिखाई और उसका नतीजा यह निकला कि बुमराह को चोट के चलते टीम से बाहर बैठना पड़ा। उस बात पर गौर करते हुये BCCI ने यह फैसला लिया कि श्रीलंका से साथ खेली जा रही घरेलू सिरीज़ में जसप्रीत बुमराह को आराम पर रखा जाएगा, ताकि इस साल होने वाले One Day International World Cup में बुमराह की जगह सुनिश्चित रहे और पिछली बार की तरह जल्दीबाजी दिखाकर टीम को इसका खामियाजा भुगतना न पड़े।

चोट की वजह से टीम से बाहर हुये रवीद्र जडेजा को भी इसी बात के चलते आराम पर रखा गया है, ताकि Ravindra Jadeja वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट रहें। वैसे जल्दी ही रवीद्र जडेजा को मैदान में फिर से भारत के लिए खेलता देखा जा सकता है।

Indian Team की पारी

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुबमन गिल (Shubman Gill) टीम की अगुवाई करने के लिए मैदान में उतरे। दोनों ने टीम को एक बेहतरीन शुरुआत देते हुये दोनों छोर से जमकर रन बरसाय और अपने प्रसशकों को बखूबी गौरवान्वित किया। कप्तान Rohit Sharma ने 3 छकके और 9 चौकों की मदद से 67 गेंदों पर ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली, लेकिन एक बार फिर वह शतक के करीब पहुँच कर चूक गए और वहीं दूसरी ओर शुबमन गिल भी पूरी तरह से रंग में नज़र आए। गिल ने 4 चौकों की मदद से 60 गेंदों में 70 रनों की पारी खेल डाली और शनाका की गेंद पर LBW आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों की 143 रनों की पारी ने भारत को एक मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।

Virat Kohli का जलवा

तभी वह क्षण भी आ गया जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार रहता है यानि कि रन मशीन Virat Kohli में मैदान आ चुके थे। विराट कोहली का प्रदर्शन श्रीलंका के विरुद्ध हमेशा से ही लाजवाब रहा है। शुरुआत में तो विराट कोहली बड़े ही आक्रामक अंदाज़ में दिखाई दिये, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने शुरू हुये, तो विराट कोहली ने कोई जल्दीबाजी न दिखाते हुये अपनी पारी को कुछ धीमा किया और भागकर रन बनाना ही उचित समझा।

जब दूसरे छोर से KL Rahul रन बनाते दिखे तो विराट कोहली ने अपना गियर बदला और टूट पड़े श्रीलंकाई गेंदबाजों पर। श्रीलंकाई गेंदबाज और कप्तान, कोहली के सामने बेबस नज़र आए। इस पारी में विराट कोहली को दो जीवन दान भी मिले। विराट कोहली ने एक गजब की पारी खेलते हुये 12 चौके और 1 छकके की मदद से 87 गेंदों में 113 रनों की गजब पारी खेल डाली। आपको याद दिला दें कि विराट कोहली ने अपने पिछले एक दिवसीय मैच में बांग्लादेश के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करते हुये भी शतक जड़ा था और इतना ही नहीं, यह उनके एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह 45वां शतक रहा, अब वे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar के एक दिवसीय मैचों की बराबरी करने से मात्र 4 शतक दूर हैं।

शेष भारतीय टीम की पारी

साल 2022 के लगभग हर एक मैच में अपना जलवा बिखेरने वाले Shreyas Iyer इस मैच में ज़्यादा देरी तक टिके नहीं और 3 चौके और 1 छकके की मदद से 24 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। पिछले कुछ समय से फ्लॉप चल रहे KL Rahul को भारतीय टीम में फिर से जगह मिली, लेकिन इस बार उन्हे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में टीम में जगह नहीं दी गई। KL Rahul ने 4 चौके और 1 छकके की मदद से 29 गेंदों में 39 रन बनाए। Hardik Pandya भी 1 छकके की मदद से 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट होकर मैदान से बाहर चले गए। Axar Patel, जो श्रीलंका के साथ खेली गई टी20 सिरीज़ के Player of the Series रहे, उनकी बल्लेबाज़ी कल फीकी नज़र आई, उन्होने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए और आउट हो गए। उसके बाद मोहम्मद शामी 4 और मोहम्मद सिराज 7 रन बनाकर नोट आउट लौटे।

Team India ने Sri Lanka को दिया 374 रनों का लक्षय

भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा बखूबी बिखेरते हुये श्रीलंकाई टीम के सामनेको एक पहाड़ जैसा लक्षय रख दिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों में Kasun Rajitha ही सबसे अधिक 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने, दसून शनाका और धनंजय डिसिल्वा को एक एक विकेट मिला और भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 373 रनों की पारी खेल डाली।

374 रनों का पीछा करते उतरी Team Sri Lanka

भारतीय टीम से 374 रनों के पहाड़ जैसे लक्षय का पीछा करना उतरी श्रीलंका की टीम की ओर से Pathum Nissanka और Avishka Fernando ने टीम की अगुवाई की, लेकिन जब टीम का स्कोर मात्र 19 रन था तब एक चौके की मदद से 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर Avishka Fernando, भारत के घातक गेंदबाज Umran Malik का शिकार हुये और आउट होकर मैदान छोडकर जाना पड़ा। उनके आउट होने के बाद आए Kusal Mendis इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाये और 4 गेंदों पर 0 रनों के साथ Mohammed Siraj का शिकार हो गए। Charith Asalanka ने 3 चौके के मदद से 28 गेंदों पर 23 रन बनाए, धनंजय डिसिल्वा ने 9 चौके लगाकर 40 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेल डाली। Wanindu Hasaranga de Silva ने 2 चौके और 1 छकके की मदद से 228 की स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों पर 16 रन बनाए। महज़ 206 रनों के स्कोर पर श्रीलंका ने 8 विकेट खो दिये थे और लगा ऐसा कि श्रीलंकाई टीम 250 रन भी नही बना सकेगी, लेकिन श्रीलंकाई कप्तान Dasun Shanaka ने अपनी कप्तानी पारी जारी रखी और Kasun Rajitha ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने अपनी विकेट संभालते हुये 100 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुये श्रीलंका के स्कोर को 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रनों तक पहुंचा दिया।

श्रीलंकाई कप्तान Dasun Shanaka ने 12 चौके और 3 छक्के लगाकर 88 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े अंतर की हार से बचाया। भले ही श्रीलंका की टीम एक विशाल लक्षय पीछा करते हुये 67 रनों के अंतर से हार गई हो लेकिन उनके कप्तान ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता।

भारतीय टीम की गेंदबाजी

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने Avshika Fernando और Kusal Mendis को सस्ते में चलता किए, जहां से भारतीय टीम की और एक मजबूत पकड़ इस मैच पर बनती दिखी। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद शामी, हार्दिक पाण्ड्य और चहल को एक – एक विकेट मिले और Umran Malik ने अपनी तेज़ गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुये 3 विकेट हांसिल किए। वहीं इस मैच में Axar Patel को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी।

Player of the Match

Virat Kohli ने अपनी बल्लेबाज़ी से यह सफ ज़ाहिर कर ही दिया था कि इस मैच में Player of the Match उनके अलावा और होगा कौन। Virat Kohli को प्लेयर ऑफ थे मैच चुना गया।

3-One Day International मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम 1-0 से बढ़त हांसिल कर चुकी है। India beat Srilanka

Spread the love