Budget 2023 से जुड़ी बड़ी खबर

 Education Budget 2023: Digital Library

डिजिटल लाइब्रेरी से जानें छात्रों को कैसे मिलेगा पुस्तकालय का लाभ, जुड़ेंगे सभी स्कूल इस सुविधा से। 2023 के फरवरी में हुई बजट की घोषणा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी छात्रों की सुविधा के लिए राज्य की डिजिटल लाइब्रेरी को उपलब्ध कराया जाएगा।

Education Sector:

हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2023 पेश कर दिया है। जिसमें एजुकेशन सेक्टर को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बातों की घोषणा हुई। वित्त मंत्री ने स्कूलों के हित में घोषणा की कि कोरोना के समय हुए छात्रों की एजुकेशन के नुकसान कम करने के लिए Digital Library की स्थापना की जाएगी और सभी स्कूलों को इस डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा से जोड़ा जाएगा। इन डिजिटल लाइब्रेरियों में स्कूल संबंधी लिटरेचर और भूगोल की किताबें उपलब्ध करी जाएंगी।

क्या है डिजिटल लाइब्रेरी?

डिजिटल लाइब्रेरी पर बात करने से पहले हम यह जानेगें कि क्या है डिजिटल लाइब्रेरी और इस लाइब्रेरी की मदद से छात्र कैसे लाभ प्राप्त कर सकेगें? आपको नाम से ही अंदाजा लग गया होगा कि डिजिटल लिब्रेरी क्या है,

जहां छात्रों के लिए किताबें डिजिटल इलेक्ट्रिक फॉर्म में मौजूद होंगी। इन किताबों तक पहुंचने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद ही लेनी होगी। डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट लाइब्रेरी या ऑनलाइन लाइब्रेरी से भी जाना जाता है। डिजिटल लाइब्रेरी की खास बात है कि इसे दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर एक्सेस कर सकते हैं। देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इस क्षेत्र से आकर्षित हो रहे हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि डिजिटल लाइब्रेरी को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जाए।

डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों के लिए नया दोस्त:

 

कहा जाता है कि किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। इसलिए उनसे मिलने अक्सर कुछ लोग लाइब्रेरी जाना पसंद करते हैं। कुछ छात्र प्राइवेट लाइब्रेरी भी जॉइन कर लेते हैं। एसे में डिजिटल लिब्रेरी का आना तो समझ लीजिये कि आपके दोस्तों तक पहुंचाना ओर भी आसान हो जाएगा। इस सुविधा का फायेदा छात्र कहीं भी किसी भी कोने से कर सकेंगे। इस डिजिटल लाइब्रेरी से फिजिकल लिब्रेरी में होने वाली सीमित स्पेस की दिक्कत को खत्म किया जा सकेगा। इस लाइब्रेरी में डिजिटल फॉर्मेट में विश्वभर की लगभग सभी किताबें मौजूद होंगी जिसे आप दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकेंगे। छात्रों को अब अपना समय रजिस्ट्रेशन कराने में वेस्ट नही करना पड़ेगा, क्योंकि अब वह घर बैठे ही अपने पसंद की किताबें डिजिटल तरीके से बढ़ सकेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणा के दौरान कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी को जल्द से जल्द छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए पंचायत और वार्ड स्तर तक नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को खोला जाएगा। यहाँ लिटरेचर से भूगोल तक सभी जरूरी किताबें उपलब्ध करी जाएगी।

Spread the love