Cricketer Rishabh Pant Car Accident
Rishabh Pant Car Accident:- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर उतराखंड के लिए शुक्रवार की सुबह अपनी कार से निकले। उन्हें बांग्लादेश की सीरीज के दौरान आई एक इंजरी के कारण 3 जनवरी को खेले जाने वाली Shri Lanka Vs India सीरीज में रेस्ट दिया हुआ है। जिसके चलते वह अपने घर दिल्ली से उतराखंड जा रहे थे, तभी रास्ते में नींद की झपकी के कारण उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में पंत को कई गंभीर चोटें आई हैं, उनकी कार जल कर राख हो गई है। एक्सीडेंट के बाद उनकी कार में भयंकर आग लग गई थी, उसी बीच पंत ने अपनी कार की विंडो का काँच तोड़कर खुद को उस बड़े हादसे से बचाया। कार से बाहर आते ही कार बुरी तरह से धु-धु कर जल राख हुई।
पंत ने दिखाई समझदारी:- Indian Cricketer Rishabh Pant की कार नारसन बॉर्डर के पास डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार तेज रफ्तार में थी। सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है दिल्ली देहरादून हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित हुई इसके बाद यह कार डिवाइडर से टकराकर पलटी और कार में आग लगी इसी बीच पंत ने कार का कांच तोड़ कर खुद को बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई और उनके निकलते ही कार में तेज से आग लगी और कार जल कर राख हो गई।

वहीं सूत्रों के अनुसार डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड में रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, पंत ने बताया किवह कार खुद ही चला रहे थे। सुबह करीब 5:30 बजे कि यह दुर्घटना बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद पंत को रुड़की अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें देहरादून के अस्पताल में भेजा गया और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है।
यदि पंत ने सही समय पर अपनी सूझबूझ के साथ यह फैसला नहीं लिया होता तो यह हादसा बहुत भयावह हो सकता था। पंत ने स्वयं इस पूरी घटना के बारे में बात की है उन्होंने बताया कि किस तरह एक्सीडेंट हुआ। इस भयानक हादसे से बच कर अपनी कार से बाहर निकले अगर वह वहां से नहीं निकल पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कार एक्सीडेंट को लेकर पंत ने स्वयं बयान दिया है कि उन्होंने बताया कि वह खुद कार चला रहे थे ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींदकि झपकी आई और उनकी कार का बैलेंस बिगड़ा और वह जाकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण कार पलट गई और कार में आग लग गई। तभी मौका पाकर विंडो का कांच तोड़कर खुद को बाहर निकाल कर पंत ने अपनी जान बचाई।
डॉक्टरों का कहना है कि पंत के शरीर पर ज्यादा छोटे नहीं हैसर में एक इंजरी है दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो सकता है। पंत को प्रारंभिक जांच के बाद मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया और वहां उनकी जांच चल रही है। मैक्स हॉस्पिटल के एमएम डॉ. आशीष यज्ञनिक ने कहा कि ऋषभ को गंभीर चोट नहीं है। डॉक्टर की जांच चल रही है, जल्दी उनके स्वास्थ्य पर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।
पंत की बची जान:- इस भयानक एक्सीडेंट में पंत के साथ कुछ भी हो सकता था, अगर वह अपनी जान न बचते तो। पंत के सभी फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।