Today IND vs NZ 3rd T20

IND vs NZ 3rd T20

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर, आज खेला जाएगा सीरीज का अंतिम और निर्णायक T20 का मुकाबला। आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

IND और NZ के बीच 3 मैचों की सीरीज में काफी रोमांच रहा। सीरीज का पहला मुकाबला टीम न्यूजीलैंड के खाते में शामिल हुआ तो वही दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पलटी मारते हुए 6 विकेट से जीत को अपने खेमे में दर्ज किया। अब निर्णायक और इस अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें अपनी तरफ से पूरी मशक्कत के साथ इस सीरीज को जीत कर अपने नाम करना चाहेंगी। 

कैसा रहा प्रदर्शन अहमदाबाद में 

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के बीच आज अंतिम मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। वैसे तो Indian Team ने अहमदाबाद में अपना रिकॉर्ड बेमिसाल बना रखा है। अब तक छह मैच भारत ने मैच खेले हैं। जिसमे 2 मैच हार कर 4 मैचों में जीत अपने खाते में दर्ज की। इस मैदान पर टीम इंडिया ने 5 मैचों में इंग्लैंड का सामना किया है। इससे यही साबित होता है, कि अहमदाबाद की पिच पर भारत के बाद विदेशी टीमों में इंग्लैंड टीम ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड ने एक बार भी इस ग्राउंड पर T20 International मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया ने यहाँ पहले बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी पहले करके जीत हासिल की है। 

अहमदाबाद की पिच गेंदबाज या बल्लेबाज किसको देगी फायेदा? 

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के सबसे बड़े स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रही है। बल्लेबाजों के लिए यहां बल्लेबाजी करना आसान देखा गया है, क्योंकि इस ग्राउंड का आउटफील्ड तेज़ है, ऐसे में अगर कोई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है, तो बल्लेबाज मैदान पर अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए दिख सकते हैं। इस पिच पर मैच के शुरूआत में के ओवेर्स में ही तेज़ गेंदबाजी को नई गेंद के साथ मदद मिल सकती है। 

 

 

 

Spread the love