3 विनाशकरी भूकंप के भयानक झटके तुर्की, सीरिया में
सोमवार को आए भूकंप ने तुर्की और सीरिया के लोगों की हँसती-खेलती जिंदगी में अपनों को खोने, घर से बेघर होने का दर्द दे दिया है। इस भूकंप में जान-माल की एक बड़ी संख्या में तबाही हुई है। इस में अभी तक गिनती रुकने का नाम नहीं ले रही, वहाँ की Govt खुलकर आंकड़ों को नही बता रही है।
तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद का मंजर इतना भयावही तबाही वाला रहा कि अब तक दोनों देशों में हजारों लोगों की मौत का आंकड़ा बन चुका है। वहीं कई ऊंची-ऊंची इमारतें मलबे में तब्दील हो गई। इस संकट की घड़ी में तुर्की ने कई देशों से मदद की गुहार लगाई, तो भारत ने अपनी तरफ से सहायता के लिए NDRF की टीम तुर्की के लिए रवाना कर दी है।

तुर्की और सीरिया के विनाशकरी भूकंप में मरने वाले लोगों के आंकड़े की गिनती बढ़ने पर ही है, अब तक 5000 से ज्यादा के लोगों के मौत की खबर आ चुकी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की तलाश अभी भी जारी है। सोमवार को तुर्की और सीरिया में विनाशकरी भूकंप के झटकों ने हजारों इमारतों को धराशाही कर मलबे में तबदील कर दिया। भूकंप के बाद का मंजर इतना भयावही रहा कि रेसक्यु टीम ने जीवित बचे लोगों के लिए नंगे हाथों से ही खुदाई कर लोगों को निकालना शुरू कर दिया। दर्जनों से ज्यादा देशों ने 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद तुर्की की सहायता के लिए अपने हाथ आगे किए। इस भूकंप का इतना भयावही मंजर रात के समय में हुआ जब लोग अपने-अपने घरों में बिना किसी चिंता के आराम से सो रहे थे। वहाँ रेसक्यु करना और भी कठिन तब हुआ जब कुदरत ने अपना एक ओर रूप दिखाया, जब वहाँ मौसम और अधिक ठंडा हो गया, जिसकी वजह से राहत कार्यों और इमरजेंसी सेवाओं को और मुश्किल बना दिया। तुर्की में लोगों से भरी कई बहुमंज़िला अपार्टमेंट मलबे के ढेर में तब्दील हो गए, साथ ही सीरिया में भी कई इमारतें ढह गई।
डेनमार्क के भूवैज्ञानिक संस्थान ने कहा कि आए मुख्य भूकंप के करीब आठ भूकम के झटके ग्रीनलैंड के पूर्वी तट पर महसूस किए गए। इस मुश्किल घड़ी तुर्की कि मदद के लिए भारत कि तरफ से NDRF टीम भेजी गई। मलबे में फसे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है। भूकंप के तेज झटकों के कारण सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई। तुर्की में तीन बार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया, 7.8, 7.6, और 6.0 की तीव्रता के साथ लगातार तीन भूकंप के झटकों की मार सही तुर्की और रसिया के लोगों ने। आज भी 5.9 की तीव्रता के साथ तुर्की फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और साथ ही भारत ने त्रासदी से निपटने के लिए मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत पीड़ितों कि हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।